मारपीट कर किया घायल
तेजीबाजार, जौनपुर। आजकल कुत्ते के विवाद में कुत्ता मालिक लोगों से मारपीट कर ले रहे हैं जो समाज के लिए बहुत ही घातक है। कुत्ते के मालिक पर लगाम नहीं लग पा रहा है। ऐसा ही एक ममला थाना महराजगंज के एबीएस चौकी का है। ग्राम सभा गोन्दालपुर निवासी श्रेयांशु को रास्ते में पड़ोसियों के कुत्ते दौड़ा लिए तब श्रेयांशु ने डंडे से कुत्ते के काटने का विरोध किया। तब कुत्ता मालिक को बुरा लग गया। कुत्ता मालिक के घर वाले अलंकार बिन्द पुत्र प्यारेलाल, शनि पुत्र मुकेश ने मारा पीटा और कहे एक साल पूर्व एक हत्या हुई थी यदि पुलिस के पास जाओगे तो गोली मारकर खत्म कर दिए जाओगे। पूरे मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा तहरीर देकर थाना महराजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments