मछलीशहर, बदलापुर के एक्सियन हुए निलंबित
मछलीशहर, जौनपुर। बिजली के बकाया वसूली में खराब प्रदर्शन के कारण बदलापुर एवं मछलीशहर के एक्सियन बिजली को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की समीक्षा बैठक के बाद राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के बदलापुर डिवीजन में तैनात रमेश चंद्र और मछलीशहर डिविजन में तैनात राम सनेही यादव को निलंबित किया गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो अभी और दर्जनों बिजलीकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की तैयारी शुरू है। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान चेयरमैन ने राजस्व वसूली तथा एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आदेश प्रबंध निदेशकों को दिया था। निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्युत वितरण कंपनी में खराब प्रदर्शन करने वाले एक अधीक्षण अभियंता और 4 अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रबंध निदेशक कार्रवाई होनी थी। मुख्य अभियंता ने क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के मामले में 40 कार्मिकों को चेतावनी देने का निर्देश दिया है। चेयरमैन ने बिल वसूली के साथ ही एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा भी की। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिजली बिल के एक-एक बकायेदार से संपर्क कर उनसे बकाया बिल जमा कराने का निर्देश जारी किया है। सूत्रों की मानें तो जिन क्षेत्रों में विद्युत राजस्व वसूली और ओटीएस में प्रगति नहीं है, वहां जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जानी है। समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने के मामले में मुख्य अभियंता सहित अनेक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया। एक-दो दिन में इन सभी के खिलाफ सक्षम स्तर से कार्रवाई की जाएगी। मामले में मछलीशहर के एक्सियन बिजली आरएस यादव का कहना है कि जेई और संविदा कर्मियों के स्तर से लापरवाही हुई थी लेकिन वसूली कार्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। अन्य विभागीय अधिकारियों को भी मातहतों द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा निलंबन के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
0 Comments