मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बड़ेरी बाजार से राष्ट्रीय पार्टी विकास संघ के तत्वाधान में वीर शिरोमणि सनातन हिंदू हृदय सम्राट महाराजा बिजली पासी जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकालकर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
शोभायात्रा यात्रा बड़ेरी बाजार से प्रारंभ होकर नगर में चुंगी चौराहे, तहसील से भ्रमण करते हुए रोडवेज परिसर में समाप्त हुई एवं एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शुभम पासी युवा टीम अध्यक्ष राष्ट्रीय पासी विकास संघ रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ अभिषेक रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी विकास संघ रहे। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे, वे उत्तरी भारत में एक राजा के रूप में लोकप्रिय थे। बिजली पासी ने वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के एक हिस्से पर शासन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान हरिशंकर पासी, सुभाष पासी, राजेश पासी, सूरज पासी, दिनेश पासी, राहुल, कृष्ण पासी, अनिल पासी धर्मेंद्र पासी का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम में संजय सरोज, विमल सरोज महामंत्री भाजपा, सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता की मौजूदगी रही।
0 Comments