25 अवैध शीशी देशी शराब संग विक्रेता धराया

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। आबकारी निरीक्षक व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की शाम सरकारी देशी शराब के बगल गुमटी में अवैध शराब बेच रहे विक्रेता को 25 अवैध शीशी देशी शराब के साथ हिरासत में ले लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी ऐक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी व उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह स्थानीय चौराहे पर अवैध शराब बिक्री को लेकर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सरकारी देशी शराब के पास गुमटी में संचालित चाय पानी की दुकान में छापेमारी कर 25 शीशी अवैध देशी शराब संग विक्रेता लालबहादुर यादव निवासी खुटहन को हिरासत में ले लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments