डीएम, एसपी ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण, कंट्रोल रूम से की गई निगरानी
जौनपुर। यूपीपीएससी परीक्षा 2024 को सकुशल, सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, टीडी कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
डीएम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था और इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी देखी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे, चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगये गए थे। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को कतारबद्ध कर उनकी गहन जांच की गई जिससे प्रतिबंधित वस्तुएं कक्ष के अंदर न पहुंच सके। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों व तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात थे। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए की नि:शुल्क व्यवस्था
जौनपुर। पीसीएस प्री परीक्षा की पूर्व संध्या पर शनिवार को संत श्री राधेश्याम गुप्त मेमोरियल सोसायटी द्वारा लगभग 150 परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था रोडवेज स्थित कार्यालय एवं मैहर देवी मंदिर स्थित शारदा निकेतन धर्मशाला में किया गया। संस्था के प्रबंधक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में शहर में स्थित होटल की क्षमता से बहुत ज्यादा परीक्षार्थी जौनपुर आएं इनमें हजारों अभ्यर्थियों को रात्रि विश्राम में असुविधा को देखकर निःशुल्क व्यवस्था किया गया। संस्था के ट्रस्टी आशुतोष जायसवाल ने बताया कि पीसीएस परीक्षा 2021-22-23 और अगस्त 2024 में सिपाही भर्ती परीक्षा में भी परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान किया गया था। संस्था के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पूर्वांचल, सुरेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, सुशील सिंह, राजकुमार जायसवाल, रमाकांत, कवि, संतोष अग्रहरि, गौरव जायसवाल, पवन जायसवाल, शशि अग्रहरि ने परीक्षा में आए हुए अभ्यर्थियों को संस्था की तरफ से मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी।
0 Comments