#JaunpurLive : बच्चे जितने सुयोग्य होंगे, हमारा देश उतना होगा समृद्ध: डा. हरेन्द्र



पतौरा के डिवाइन पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
 केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतौरा गांव में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में टेलेंट अवार्ड सेरेमनी (प्रतिभा सम्मान समारोह) सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग सदस्य डॉ हरेंद्र राय ने स्कूल के उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को मेडल व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित करते हुए बताया कि बच्चे देश के भविष्य है। इसी उम्र से अगर इनको सही शिक्षा दी गई तो आने वाला भारत इनका होगा। ये जितने सुयोग्य होंगे, हमारा देश समृद्ध होगा। इस माध्यम से हम लोग मिलकर इन बच्चो को शुभकामना देंगे कि ये मनोयोग्य से पढ़े, स्वस्थ रहे, खेलें-कूदें और अपनी भारतीय पद्यतीय से एक संस्कार लेके जाय।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पहुंचे अध्यक्ष भारतीय कुश्ती महासंघ संजय सिंह ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल में भी रुचि लेना चाहिए। बच्चे जब स्वस्थ रहेंगे तभी उनका मन शिक्षा की तरफ बढ़ेगा, क्योंकि जीवन में खेल और शिक्षा दोनों का ही अपना बहुत ही महत्व है। कार्यक्रम में आये अतिथियों व अभिभावकों को डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सर्वेश सिंह ने अंगवस्त्रम व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित कर कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शिक्षा सेवा चयन आयोग सदस्य शिवनाथ यादव, विनोद राय, डॉ विजय राय, सतीश चंद्र राय, लालजी यादव, विकास सरोज, बेचन सरोज, रघुवर मौर्य, आशीष यादव, कमला यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments