जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज की छात्रा प्रीति वर्मा का चयन उपनिरीक्षक पुलिस के पद पर होने पर विद्यालय के प्रबंधक डा. सत्य राम प्रजापति ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। राज कॉलेज में अध्यनरत छात्र प्रीति वर्मा मूलत: अंबेडकरनगर जिले की निवासी है। प्रीति के पिता अश्वनी वर्मा रूहट्टा स्थिति गांधी आश्रम में कार्यरत हैं जो मानिक चौक में रहते हैं। प्रीति की शिक्षा दीक्षा जौनपुर में ही हुई है। प्रीति वर्ष 2023 बैच की उपनिरीक्षक परीक्षा पास है। मुरादाबाद में ट्रेनिग के उपरांत इनकी प्रथम नियुक्ति बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली में हुई है। प्रबंधक श्री प्रजापति ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चे जब उच्च पद पर कार्यरत होते है तो शिक्षक को भी खुशी होती है। उन्होंने प्रीति को हम्मेश ईमानदारी और जरूरत मंदो को न्याय देने की बात कही। इस अवसर पर डा विश्वनाथ यादव, डा रमेश, राघवेंद्र सिंह, बृजभूषण यादव, नागेंद्र यादव, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, संजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments