नया सबेरा नेटवर्क
दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया प्रभावित
जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ठ आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम स्थान डायट परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि डा. अंकिता राज, अध्यक्षता कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें श्रवण बाधित छात्र छात्राओं की जलेबी दौड़, केला दौड़, बैलून फुलाओ, बम में दम, रस्सी दौड़, मेंढ़क दौड़, चम्मच दौड़, टाफी दौड़, मटर छिलो, बोरा दौड़, व दौड़ प्रतियोगिता तथा दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं के लिए छड़ी दौड़, मटकी फोड़ व दिव्यांग बच्चों के लिए रस्साकशी प्रतियोगितायें हुई जो कि आकर्षक का केन्द्र रही। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन भारतीय समाज का एक अभिन्न हिस्सा है। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। डा. गोरखनाथ पटेल ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। संचालन सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर विनीत सेठ, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, डी आई जय कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, समन्वयक एम डी एम अरुण मौर्य, समन्वयक निर्माण रजा हसन, समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव, बीईओ राजीव कुमार यादव, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राजू सिंह, सै. मो. मुस्तफा, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3phQiL6
from NayaSabera.com
0 Comments