दिव्यांगजन को मतदाता बनाने के लिये किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork

दिव्यांगजन को मतदाता बनाने के लिये किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोगों में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने व मतदाता बनाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता बनने के प्रति दिव्यांगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम किये गये। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर व खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने का प्रयास किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिव्यांगजन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि दिव्यांगजन को मतदाता बनाये। इसलिये 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी करने वाले या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है शीघ्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधायें सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी। विशेषकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी जिससे वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि 05 दिसम्बर तक मतदाता बनाने का कार्य चलेगा। आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने अपील किया कि दो दिन शेष बचे हैं, आज ही मतदाता बनने के लिए अपने बीएलओ से सम्पर्क करें या एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर मतदाता बनें और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे लोग को चुने। इस अवसर पर प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शोभा तिवारी, डीआई जय कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राजू सिंह, अश्वनी सिंह, शशिधर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ruePiN


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments