पीयू के 10 स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय शिविर में हुआ चयन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
कुलपति ने एनएसएस की उपलब्धि के लिये दी बधाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिये हुआ। जिसकी जानकारी होते ही कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिये पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 10 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों जिनमें 05 छात्र तथा 05 छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह, आस्था यादव, फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान, वि.वि. परिसर से विशाल मौर्य, आरएसकेडी पीजी कॉलेज से सुमित सिंह, आरती देवी, टीडी महिला महाविद्यालय से कविता चौहान, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर से रिया तिवारी, ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश आजमगढ़ से अरुण यादव का चयन किया गया। इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन 16 से 22 दिसम्बर 2021 तक जगन्नाथ किशोर कॉलेज पुरुलिया पश्चिम बंगाल में होगा। जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से चयनित स्वयंसेवक उत्तर प्रदेश की तरफ से भारत के राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कौशलों का प्रदर्शन करेंगे। इस दल का नेतृत्व आरएसकेडी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार पाण्डेय करेंगे। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डा. अंशुमालि शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सहयोगी शारदा नन्द उपाध्याय, कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव तथा मुन्ना रावत के प्रति आभार व्यक्त किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dgoK37


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments