नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर हुई। जिसमें 3 दिसंबर को लखनऊ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित कायस्थ हुंकार रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं ज्यादा से ज्यादा कायस्थ बंधुओं से रैली में चलने की अपील की गई। विदित हो कि काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग ट्रेन, बस में व अपने संसाधनों द्वारा लखनऊ की रैली में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहली बार ऐसा मौका है जब हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर रैली कर रहे हैं और अपने समाज के विद्वानो आरके सिन्हा, सुबोध कांत सहाय के विचारों को सुनने का मौका मिलेगा। बैठक में प्रमुख रूप से रवि श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव दीपक प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे। संचालन जिला महा सचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3G5azKA
from NayaSabera.com
0 Comments