नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम मितावा में मेवा लाल शर्मा पुत्र जय करण शर्मा के घर पर देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि हम लोग जब उठे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कमरे मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। घर के पास की छप्पर भी आग से पूरी तरह जल गई। जिसमे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त पेशे से नाई का काम करता है जिससे उसकी जीविका चलती है। ग्राम प्रधान अखिलेश चंद बिंद ने पीडि़त परिवार की सहायता की और आगे भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान ने मौके पर लेखपाल को बुलवाकर रिपोर्ट देने को कहा जिससे कि गरीब परिवार को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग मिल सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oiYBXy
from NayaSabera.com
0 Comments