नया सबेरा नेटवर्क
सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में दो पीजी कालेज को मिला प्रथम स्थान
जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी सिटी डॉ संजय सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों को पालन हम सब को जानना और करना चाहिए और समझना चाहिए। साथ में ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से व्यक्ति सुरक्षित चल सकता है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी क्योंकि जीवन अमूल्य होता है। थोड़ी सी असावधानी होने पर जीवन जा सकता है। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ एसपी सिंह ने भी यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका हर हाल में पालन करने का सुझाव दिया।
अध्यक्षता प्राचार्य अब्दुल कादर खान ने की। उन्होंने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। इससे पूर्व जागरूकता प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान खुशबू चौरसिया मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, द्वितीय स्थान साधना पटेल तृतीय स्थान अनूप चौरसिया, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल बिन्द राजाराम पीजी कॉलेज, द्वितीय स्थान आफताब, तृतीय स्थान दीपा मौर्या मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी,स्लोगन प्रतियोगिता में अन्जूलिका शुक्ला, द्वितीय स्थान अर्पिता सिंह,तृतीय स्थान पर नैतिक श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव, टीआई जेडी शुक्ला,डॉ कमरूद्दीन शेख,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ जीवन यादव,प्रवीण कुमार यादव,अहमद अब्बास खान सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। संचालन डॉ अजय विक्रम ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3poFwmc
from NayaSabera.com
0 Comments