नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर सोमवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता स्व. बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि देश के विकास के लिए संविधान का अनुपालन आवश्यक है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश किसानो की समस्या, डीएपी खाद की किल्लत और मृत किसानों को मुआवजा आदि के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की समस्या के प्रति ध्यान आकृष्ट करने का अनुरोध किया गया है। इस मौके पर पंकज सोनकर, नीरज राय, अजय सोनकर, शीतला पांडेय, डॉ संजय वि·ाकर्मा, अंकित राय, नेसार इलाही, शिवशंकर यादव, रोहित पांडेय, भगवानदीन, राजकुमार निषाद, निलेश सिंह, अमन सिन्हा, रिजवान, शमशीर, धनंजय, अजीत सोनकर आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3doG2en
from NayaSabera.com
0 Comments