नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न विद्यालयों के 1500 बच्चों ने किया प्रतिभाग
जौनपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग ने जिले के अलग-अलग विद्यालयों में पोस्ट कार्ड प्रतियोगिता शुरू की है। प्रतियोगिता में बच्चों से दो शीर्षक पर अपने लेख पोस्टकार्ड में लिखना था। जिनमें 1947 में भारत आजाद में होने में किसकी भूमिका रही व 2047 मंे भारत को कैसा देखना चाहते हैं। इसी क्रम में सोमवार को डाक अधीक्षक पीसी तिवारी के निर्देश पर डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार चौधरी के तत्वाधान में सिकरारा थानांतर्गत ग्राम यादवगंज स्थित डा.भीमराव अंबेडकर कालेज में डाक ओवर्सियर छोटेलाल तिवारी व राघवेंद्र उपाध्याय की देखरेख में पोस्टकार्ड प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगे भी अन्य विद्यालयों में कराई जायेगी। अब तक कुल पंद्रह सौ बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EuXAl4
from NayaSabera.com
0 Comments