नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में स्वाधीनता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिष्ठित व्यवसायी, प्रबुद्ध समाजसेवी सहित तमाम महिलाएं भी उत्साह से सम्मिलित हुईं। यह यात्रा गोपाल मंदिर केशवनगर, पुराना चौक से प्रारंभ होकर एरकियाना चौराहा, मुख्य मार्ग होते हुए जेसीज चौराहा से योगी तिराहा, रोड स्वामी विवेकानंद तिराहा होते हुए पुरानी बाजार, चूड़ी मोहल्ला होते हुए वंदेमातरम गीत के साथ श्रीराम जानकी मंदिर बुढ़वा बाबा पर पहुंचा। यात्रा में स्वामी विवेकानन्द, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई की झांकी सुंदर साज-सज्जा के साथ शामिल रही जहां छोटे बच्चों द्वारा सुंदर घोष वादन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अवधेश जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद शर्मा व संचालन आयोजन समिति के सह संयोजक वीरेंद्र यादव ने किया। यात्रा के समापन पर आयोजित लघु कार्यक्रम में देश की स्वाधीनता के लिए अपने आपको हुतात्म करने वाले महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। अवधेश जी ने पूरे समाज को उन बलिदानी वीरों का ऋणि बताया। कार्यक्रम में काशी प्रांत के रामचंद्र जी, कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर मोदनवाल, सह संयोजक अवनीश साहू आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D6ZvuD
from NayaSabera.com
0 Comments