नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गया है जो काफी जर्जर हो चुका है। इतना ही नहीं, जर्जरता के चलते कई बार गिर चुका है। इसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग को दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस बाबत स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि यह तार कई बार गिर चुका है। स्कूल में हास्टल की सुविधा भी है जिसमें बच्चे रहते हैं। मदरसा में छात्र-छात्राएं रोज स्कूल में पढ़ने आते हैं जिनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता है। बता दें कि बीते सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के तुरन्त बाद अचानक से तार स्कूल की छत पर गिर गया। टांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगी। इससे पहले भी जब तार गिरा तो शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक इसका निस्तारण नहीं हुआ। अगर तार को नहीं हटाया गया तो जान माल का नुकसान हो सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E82sfT
from NayaSabera.com
0 Comments