नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। वर्षों से चल रहा प्रेम प्रपंच सोमवार को कोतवाली पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर पुलिस ने दोनों परिवारों के सामने मंदिर में शादी करवाया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद लड़की पति के साथ थाने से ससुराल चली गई। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक का उसी गाँव की युवती से काफी समय से प्रेम प्रपंच चल रहा था। लड़की पक्ष के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। सप्ताह पूर्व लड़की की माँ ने युवक पर चोरी की नीयत से देर रात घर में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। मामले की जांच में आरोप गलत निकला। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया जहां मामला प्रेम प्रपंच और विवाह करने का सामने आया। प्रेमी जोड़े स्वजातीय थे। गाँव के संभ्रांत लोगों और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष शादी को राजी हुए। कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में दोनों ने शादी करके सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ ली।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3liFaN0
from NayaSabera.com
0 Comments