नया सबेरा नेटवर्क
श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन राम कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रोता
जलालपुर,जौनपुर। राम को याद करने की कोई शुभ घड़ी नहीं होती, जिस घड़ी में ई·ार को याद किया जाए वह घड़ी शुभ हो जाती है और उसमें वि·ाास सधा हो तो ई·ार की भक्ति प्राप्त होती है। प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण की जन्म की कथा सुनने से अंतकरण में शुद्धता और दिव्य देवीय शक्तियों का जागरण होता है। इस अवसर पर राम जन्म की कथा के बाद कृष्ण जन्म की कथा में वासुदेव बने गोकर्ण पांडेय ने अपनी टोकरी में कृष्ण को लेकर सभा में पहुंचे तो नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल के उद्घोष के साथ समूचा आयोजन परिसर गूंज उठा। लोग भाव विभोर होकर नाचने लगे। व्यासपीठ से लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान युगों-युगों से भक्तों के साथ अपने स्नेह रिश्ते को निभाने के लिए अवतार लेते आये हैं। उक्त बातें गुरु वार को तालामझवारा गांव में पंडीत रु द्रप्रसाद पांडेय के आवास पर क्षेत्र कल्याण के लिए शुरू हुये सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ के कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों के भाव और प्रेम से बंधे है। उनसे भक्तों की दुविधा कभी देखी ही नहीं जाती। वे अपने भक्तों की कामना की पूर्ति तो करते ही है साथ ही उनके साथ अपने स्नेह बंधन निभाने खुद इस धरा पर आते हैं। कथा आरम्भ के पूर्व रविशंकर चौबे बुलबुल के द्वारा व्यास पीठ पर व्यास का माल्यार्पण कर कथा शुरू हुई। इस मौके पर चंदन पांडेय,आत्माराम पांडेय,रजनीश पांडेय,राजेश मिश्रा,हरिशंकर चौबे, विजय कृष्ण पांडेय,घनश्याम तिवारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/313OiOF
from NayaSabera.com
0 Comments