नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में प्राथमिक चिकित्सा इकाई एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के सौजन्य से आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्रीय लोगों ने वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगवाया। कार्यक्रम में कोविड-19 डेस्क के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहयोग किया। 94 छात्रों ने कोविड-19 संक्रमण का टीकाकरण करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हांेने कहा कि छात्र निडर होकर टीकाकरण कराएं। कोविड-19 महामारी कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब इसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। जिसका एकमात्र विकल्प है कोविड-19 वैक्सीन। वहीं कोविड गाइडलाइन का अच्छी तरीके से पालन करने का भी सुझाव दिया। लोगों से अपील की कि वे समय पर टीकाकरण जरूर करवाएं। इस मौके पर डॉ हेमंत, डॉ अजीत, रंजना राय, डॉ दिनेश कुमार सिंह रीना,नेहा, डॉ एनपी मिश्र, डॉ श्रीनिवास तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र मौजूद रहे। संचालन पंकज मिश्र ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZAiTT9
from NayaSabera.com
0 Comments