- काशी क्षेत्र के साढ़े 29 हजार बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र
- क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 नवंबर को काशी क्षेत्र के जिले में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचेंगे। नगर के टीडीपीजी कालेज में अयोजित होने वाले इस बूथ सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 29500 बूथों के अध्यक्ष शामिल होंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन की सफलता के लिए सभी सोलह जिलो में मंडल व शक्ति केन्द्र स्तर पर बैठकों का क्रम पूरा हो चुका है। बैठकों में बनी योजना के अनुसार सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी,मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को अपने-अपने शक्तिकेन्द्र में आने वाले सभी बूथ अध्यक्षो को सम्मेलन स्थल पर पहुँचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने में बूथ अध्यक्षों की अहम भूमिका होती है। पार्टी का यह मानना है कि यदि बूथ जीत लिया तो चुनाव में शत—प्रतिशत जीत पक्की होती है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में ''बूथ जीता तो चुनाव जीता'' के मंत्र की बारीकियों से बूथ अध्यक्षो को अवगत कराएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। जिसके बाद बूथ सम्मेलन की व्यवस्था से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर व्यवस्था से जुड़े हर पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा करने के बाद दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल, सुनील तिवारी, अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, सुशांत चौबे, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32oP60J
from NayaSabera.com
0 Comments