नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूवी इंटर प्राइजेज मुंबई द्वारा पूर्वांचल महोत्सव 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक स्थानीय राज महल मानिक चौक राजा साहब फाटक पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आयोजक विजय पांडेय ने कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल से विलुप्त हुए विधायें, संगीतए नृत्य, पारिवारिक गीत, कजरी, बिरहा, सोहर आदि को पुन: इस कार्य के माध्यम से आप लोगों के बीच में युवा पीढ़ी व बुजुर्गों की परिभाषा का उद्यान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें यहां के प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, पत्रकार जो कोरोना काल में तन-मन-धन से जुड़े हुए थे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष अभिनेता अम्ब्राीश सिंह हैं। स्थानीय संयोजक सरोज श्रीवास्तव, आयोजक कमेटी में रितेश सेठी, बबलू सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, संजय पांडेय हैं। कार्यक्रम में बालीवुड,भोजपुरी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होगा।
पुलिस ने हत्या के मुकदमे का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मीरगंज पुलिस ने सुरेश कुमार पुत्र बेचन निवासी ग्राम एकौनी थाना सुरियावा जनपद भदोही जो ड्राइवरी का कार्य करते थे और ग्राम मीरपुर में कमरा लेकर रहते थे जिनका शव कमरे के अन्दर मिला था के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना से अभियुक्त अविनाश उर्फ नागेन्द्र तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी एवं पिंटू सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह पुत्र स्व. तेजबहादुर सिंह निवासीगण मीरपुर थाना मीरगंज प्रकाश में आए। जिन्हें थानाध्यक्ष मीरगंज ने हमराही पुलिसकर्मियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर जरौना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32oP88R
from NayaSabera.com
0 Comments