नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। देश कोरोना महामारी से निपटने हेतु कोरोना महाअभियान चला कर देश भर टीकाकरण कराने में जुटा हुआ है। अब तक तकरीबन 65 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण महाअभियान में दिन-प्रतिदिन नए कीर्तिमान रच रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटकने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजरंगनगर पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए तकरीबन हर रोज सैकड़ों की तादात में लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। काफी तादात में महिलाएं भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए सुबह से ही लम्बी कतार में खड़ी रहती है। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रांगण में बने सामुदायिक शौचालय का ताला लटकना दुर्भाग्यपूर्ण है। सामुदायिक शौचालय में ताला आखिर क्यों लटक रहा है। यह सवाल पूछे तो किससे पूछे? या यूं कहें कि प्रधानमंत्री के सबसे बड़े अभियान स्वच्छता मिशन को आईना दिखता नजर आ रहा है बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय। बहरहाल शौचालय का ताला कब और कैसे खुलेगा, यह तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।
Ad |
Advt
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t8WHty
from NayaSabera.com
0 Comments