नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं के शिक्षकों को प्रतिवर्ष दिया जाने वाले महापौर पुरस्कार की आज घोषणा की गई। महापालिका मुख्यालय स्थित स्थाई समिति कार्यालय के सभागृह में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में महापालिका के चयनित 50 शिक्षकों की सूची जारी की गई। इस अवसर पर महापौर किशोरी पेडणेकर, उपमहापौर सुहास वाडकर, शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या विपुल दोशी, स्थाई समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव, सभागृह नेता विशाखा राउत, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी आशा मोरे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। महापौर पुरस्कार के लिए घोषित 50 शिक्षकों में मराठी माध्यम ,हिंदी माध्यम ,उर्दू माध्यम,अंग्रेजी माध्यम, गुजराती माध्यम तथा कन्नड़ माध्यम के शिक्षकों का समावेश है। चयनित शिक्षकों में अनुदानित, बिना अनुदानित , प्राथमिक,माध्यमिक तथा दिव्यांग शालाओं के शिक्षकों का समावेश किया गया है। साथ ही कला तथा क्रीड़ा से जुड़े शिक्षकों का भी समावेश किया गया है। 7 सितंबर को भायखला के रानीबाग स्थित पेंग्विन सभागृह में घोषित शिक्षकों को महापौर पुरस्कार दिया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kL5lup
from NayaSabera.com
0 Comments