नया सबेरा नेटवर्क
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में लगभग 500 गरीबों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्यक्रम दयाशंकर चौधरी की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी बेला देवी के नेतृत्व में उनके बेटे तथा बेटियों के हथों किया गया। कंबल वितरण के पूर्व बौद्धिक रीति रिवाज से परनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे आये सभी लोगो ने दयाशंकर चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कंबल लेने वालों में छितौना, भवनाथपुर, दुबेपुर, कुसियाँ, नाहर पट्टी, मोजरा, धराँव, घोसाँव, जलालपुर, पुरेंव आदि गाँवों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें। कंबल बाँटने वालों में मुख्य विनोद चौधरी डिप्टी कमिश्नर उद्योग मिर्जापुर, मनीष चौधरी विद्युत एक्सईएन, अजय चौधरी एक्सईएन सिंचाई विभाग, नागेंद्र चौधरी बीओ, नवीन चौधरी थानाध्यक्ष बरियारपुर देवरिया, संजू चौधरी प्रधानाध्यापिका नाहर पट्टी व जिला बामसेफ संयोजक जौनपुर रहे। विनोद चौधरी ने कहा कि पिताजी के पुण्यतिथि पर यह पहला कार्यक्रम है लेकिन अब लगातार समाज के असहायों एवं गरीबों के लिए हमेशा कार्यक्रम करता रहूँगा जबकि मेरी बहन संजू चौधरी हमेशा गरीबों को राशन, कपड़ा के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी सहयोग करती रहती है। पिताजी की सोच भी यही था। उनके द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों से हमारे मन में भी समाज के लिए कुछ करने की इच्छा जागृत हुई। अब हमेशा आज से बढ़िया कार्यक्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर रमाशंकर, अजित योगी, राकेश गार्ड, नागेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, विनोद चौधरी आदि समस्त चौधरी परिवार मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DGvjrS
from NayaSabera.com
0 Comments