नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रमेश दूबे अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि (6 माह) हेतु जनपद न्यायालय परिसर जौनपुर में स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों जैसे कैण्टीन नम्बर 2, कैण्टीन न्याय भवन, पान शाप 1, 3, 6, 7, वाहन स्टैण्ड न्याय भवन की नीलामी 17 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे परिसर सभागार में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति/ठेकेदार नीलामी की शर्तो के तहत भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को 16 सितम्बर के सायं 4 बजे तक धरोहर/प्रतिभूति की 25 प्रतिशत नकद धनराशि के रुप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी सम्बन्धी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड दीवानी न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BFLB2l
from NayaSabera.com
0 Comments