नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के एक होटल में लायंस क्लब इंटरनेशनल 321-ई के रीजन चेयरपर्सन रोहन पटेल के नेतृत्व में जौनपुर में रीजन स्टाफ बैठक संपन्न हुई जिसमें जोन के लायंस क्लब जौनपुर, लायंस क्लब जौनपुर पवन व लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष ने पार्टिसिपेट किया। जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि जिस क्लब की जो भी समस्याएं थीं, उसका निराकरण भी किया। इस अवसर पर डिस्टिक डायबिटीज चेयरपर्सन मोहम्मद मुस्तफा ने सभी से आग्रह किया कि आप लोग टीचर्स डे, मदर्स डे आदि डे सेलिब्रेट करें। इस दिन जरूर कोई न कोई सेवा कार्य अवश्य करें। लायंस क्लब पवन के संस्थापक पवन जायसवाल और लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम समय-समय पर होते रहे जिससे जिस भी क्लब को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, उसका तुरंत समाधान किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन विष्णु सहाय ने किया। ध्वज वंदना अशोक मौर्या ने पढ़ी। इस अवसर पर मदन गोपाल गुप्ता, जयकृष्ण साहू, वीरेंद्र साहू, प्रदीप सिंह, अजीत सोनकर, प्रदीप चौरसिया, अशोक विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yCBSYB
from NayaSabera.com
0 Comments