नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने श्रद्धांजलि चक्र सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के माध्यम से पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचवाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसी कड़ी में जिला समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में जिसमें महासचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शकील अहमद शामिल थे, जजेस कालोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव जन्मजात समाजवादी विचारधारा के थे। जनमानस के दिल से उनकी यादें कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। उनका योगदान जौनपुर के विकास में सराहनीय रहा है। वह लगातार समाज के हर वर्ग को लेकर साथ चलने का काम किया है। आज उनके निधन से जौनपुर ने अपना एक बहुत बड़ा समाजवादी नेता खो दिया है जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। उनके विचार और कर्मों से जनता के प्रति हमेशा समर्थित समर्पित भाव रखते थे। इस अवसर पर प्रदीप यादव बाबा, आसिफ शाह, महेश यादव, जेपी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t4vjwM
from NayaSabera.com
0 Comments