नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त की गई। डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान अस्पताल द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि 10 बेड मच्छरदानी सहित तैयार किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में इलाज में कोई समस्या तो नहीं है जिस पर मरीजों के द्वारा बताया गया कि अस्पताल में डाक्टरों द्वारा सही से इलाज किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कल और आज में बुखार से भर्ती मरीजों की सूचना मांगी। उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए। इस अवसर पर सीएमएस डा. एके शर्मा, हास्पिटल मैनेजर अभिषेक रंजन, डा. सैफ खान, नीतू मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kBRA0Y
from NayaSabera.com
0 Comments