सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं सत्ता पक्ष के ही नेता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
गिरते मकान को बनाने नहीं दे रहे दबंग, पुलिस मूकदर्शक
जमीनी अतिक्रमण करना ही बना जन्मसिद्ध अधिकार
जौनपुर। अपनी ही जमीन पर बने पुश्तैनी पुराने जर्जर मकान पर नया निर्माण नहीं करने दे रहे हैं भाजपा के छुटभैय्ये नेता। योगी सरकार की धमकी पुलिस को देकर नहीं होने दे रहे निर्माण का कार्य। मालूम हो कि विकास खंड बक्सा अंतर्गत ग्राम भूतहा थाना बक्सा की गिरजा देवी पत्नी राम हिंच तिवारी का पुराना मकान गिर रहा है। यदि तेज बारिश हुई तो मिट्टी का जर्जर मकान ढह जाएगा जिसमें रहने वाली गिरजा देवी 60 वर्ष एवं उनके पति राम हिंच तिवारी 65 वर्ष की मृत्यु भी हो सकती है। बताते चलें कि गांव के ही दबंग विपक्षी जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, के द्वारा गरीब व्यक्ति के मकान को नहीं बनने दिया जा रहा है जबकि पुलिस की मध्यस्थता में दो-दो बार पैमाइश हुई। लेखपाल सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा पत्थरगड्डी की गई लेकिन उनके जाते ही दबंगों ने पत्थरगड्डी को उखाड़ फेंक दिया। इसकी सूचना थाना बक्सा को देने के पश्चात भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही थाना प्रभारी ने नहीं किया। उल्टे पीड़ित को समझाया कि तुम अपना निर्माण मत करो। मेरे ऊपर भाजपा कार्यालय सहित कुछ पदाधिकारियों का फोन आता है कि काम न करने दिया जाय। मुझे तो अपनी नौकरी बचानी है। उपजिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत मेरे लिए आदेश करा दो तो तुम्हारा कार्य हो सकता है। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से आदेश करवाया परन्तु पुलिस ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह व्यक्तिगत आदेश नहीं हुआ है। प्रार्थी शहरी आवासीय मंत्री के यहां अपनी व्यथा बताई जिस पर उन्होंने बक्सा थानेदार को निर्देशित किया कि इनका निर्माण कार्य हो जाना चाहिए परंतु अभी तक पीड़ित परिवार परेशान होकर इधर-उधर न्याय पाने को भटक रहा है।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob.: 9161994733, 9936613565*


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DNHzGT


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments