नया सबेरा नेटवर्क
महेन्द्र चौधरी
जौनपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। दलित पत्रकार संतोष कुमार के ऊपर हुए जानलेवा हमले को संज्ञान में लेते हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उनकी यह मांग रही कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह एवं उनकी पूरी टीम की गिरफ्तारी हो। अरुण को जेल भेजा जाए। इन्हीं लोगों ने पीड़ित पत्रकार एवं उनके परिवार को पर जानलेवा हमला कर उनको जान से मारने की कोशिश की गयी। पीड़ित परिवार गुरूवार को 13 दिन से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठा हुआ है। साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि जिलाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं करते हैं तो भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी 8 सितंबर से बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष डा. एके गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र भारती, भीम आर्मी जिला प्रभारी एडवोकेट अमरजीत गौतम,
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष भानु प्रताप आरती, जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष आनंद कुमार, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mSUFwF
from NayaSabera.com
0 Comments