चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविन्दासपुर के निकट गुरुवार को पौने 3 बजे उपनिरीक्षक बृज बिहारी सिंह हमराही सिपाहियों के साथ चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। इस सम्बन्ध में  उपनिरीक्षक बृज बिहारी सिंह ने बताया विगत 31 अगस्त को नौवडाडी प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर, भगोना, चूल्हा चोर उठा ले गए थे। इसकी सूचना प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 1 सितम्बर को स्थानीय थाने पर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को गोबिन्दासपुर हाइवे के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध समान लेकर खड़े थे। सन्देह होने पर पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम सन्दीप पुत्र अमरनाथ पाण्डेय निवासी नौवाडांडी व दूसरे ने धीरज गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र निवासी गोविन्दासपुर बताया। इनके पास से चोरी का एक गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा, भगोना, तवा, कड़ाही बरामद हुई। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी को स्वीकार किया। पुलिस ने दोनो को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DDAjNM


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments