नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविन्दासपुर के निकट गुरुवार को पौने 3 बजे उपनिरीक्षक बृज बिहारी सिंह हमराही सिपाहियों के साथ चोरी के समान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। इस सम्बन्ध में उपनिरीक्षक बृज बिहारी सिंह ने बताया विगत 31 अगस्त को नौवडाडी प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर, भगोना, चूल्हा चोर उठा ले गए थे। इसकी सूचना प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 1 सितम्बर को स्थानीय थाने पर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को गोबिन्दासपुर हाइवे के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध समान लेकर खड़े थे। सन्देह होने पर पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम सन्दीप पुत्र अमरनाथ पाण्डेय निवासी नौवाडांडी व दूसरे ने धीरज गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र निवासी गोविन्दासपुर बताया। इनके पास से चोरी का एक गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा, भगोना, तवा, कड़ाही बरामद हुई। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों ने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी को स्वीकार किया। पुलिस ने दोनो को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DDAjNM
from NayaSabera.com
0 Comments