नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के कुल 40 ग्राम प्रधानों को उनके विशेषाधिकार के साथ ही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक विनय कुमार दूबे व रमेशचंद यादव ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पेयजल, स्वच्छता मिशन, ई ग्राम स्वराज, कार्य के अधिकार की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव ने किया। इस दौरान बीडीओ रवि कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, ब्राह्मजीत सिंह, रामश्री, चंद्रशेखर गुप्त, हरिश्चन्द्र मौर्य, सेक्रेटरी धर्मेन्द्र राय, रजनीश पांडेय, बाबूलाल, नितीश मौर्य, संजय यादव, स्वतंत्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव, संतोष मौर्य, लालजी यादव, साहबलाल मिश्र, वीरेंद्र यादव, राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, घनश्याम जायसवाल, जिलेदार, आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zwNpcq
from NayaSabera.com
0 Comments