नया सबेरा नेटवर्क
डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजा जायेगा धन
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अभिभावक व शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमे विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। बुधवार के दिन विद्यालय में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राओं की शिक्षा और शिक्षण कार्य पर विचार विमशर््ा किया। जिसमें बच्चों के माता-पिता व अभिभावक ने विद्यालय में पहुंच कर अपने बच्चों के प्रगति के बारे में चर्चा की। इस दौरान बच्चों के ड्रेस संबंधित जानकारी देते हुए डीबीटी के माध्यम से खाते में शासन द्वारा धन प्रेषित होने की बात बताई। उन्होंने बताया की बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है तथा खाता एक्टिव होना जरूरी है। जिससे कि डीबीटी में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अभिभावकों से आधार वह सहमति पत्र के साथ बैंक संबंधित विवरण भी संकलित किया गया। बैठक में सदाशंकर दुबे, विनोद गिरी, पुष्पा देबी, अनिता, उर्मिला, सोनू ,राजकुमार गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EIk1DF
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment