नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की सुबह जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। उक्त गांव मे बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना मे एक पक्ष फिरतू 60) श्री प्रकाश (52) नरेंद्र बहादुर (25) जय प्रकाश (55) दिनेश कुमार (25) अखिलेश कुमार (32) मनोरमा (50) महिमा (22) रेखा (23) दिनकर (20) व दुसरे पक्ष से शिवजोर (60) तारा (45) सविता (55) बबिता (21) नेहा (17) महेंद्र कुमार (38) त्रिभुवन (50) शिवम (17) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ktOAVE
from NayaSabera.com
0 Comments