नया सबेरा नेटवर्क
3 अक्टूबर को होगा पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
जौनपुर। जनपद की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति से सम्बद्ध 651 पूजन समितियों की आम सभा की बैठक हुई। जिसमें आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे मां दुर्गा पूजानोत्सव की तैयारियों के संबंध में अध्यक्ष श्री विजय सिंह बागी की अध्यक्षता में श्री शिव शक्ति मंदिर/धर्मशाला, शाहगंज पड़ाव पर चर्चा हुई। पूजन समितियों की समस्याओं एवं वै·िाक महामारी कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराने का अनुरोध करता चला आ रहा है । श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक मंडल सदस्यो के रिक्त स्थान की पूर्ति करते हुए संतोष कुमार सिंह, अतुल मिश्र गोपाल एवं निखिलेश सिंह को संरक्षक के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। महासमिति के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए शासन व प्रशासन को आगाह किया कि पूजन समितियों की समस्याओं का निराकरण ढूढ़ते हुए जनमानस के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाए। इस अवसर पर संरक्षक चन्द्र प्रताप सोनी, विध्यांचल सिंह, सन्तोष सिंह, निखिलेश सिंह एवं विशिष्ट सदस्य महेन्द्र देव विक्रम, नीरज सिंह, शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव, व उपाध्यक्ष अनिल अस्थाना ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन उपाध्यक्ष मनीष देव ने तथा आगान्तुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित महासचिव अनिल साहू ने किया। इस मौके पर संरक्षक शोभनाथ आर्या, श्रीकान्त माहे·ारी, अतुल मिश्र गोपाल, विशिष्ट सदस्य राधेकृष्ण ओझा मुन्ना, उमेंश श्रीवास्तव, संजय सिंह, घनश्याम साहू, प्रबन्धकारिणी के सदस्य विजय रघुवंशी, अतुल प्रताप सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, महेश जायसवाल, रत्नेश सिंह, सुमित उपाध्याय, दीपक जायसवाल, सन्तोष मौर्या आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u19ChK
from NayaSabera.com
0 Comments