नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। पूर्व प्रधान कस्ेारवा के पुत्र से पांच हजार की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर को मीरगंज पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरप्तार किया है। उसके खिलाफ विभिन्न थानो मे कई मुकदमा दर्ज है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कसेरवा गाँव के पूर्व प्रधान के पुत्र राहुल कुमार पाण्डेय से थाने के हिस्ट्रीशीटर बभनियांव भोजपुर निवासी प्रवीण मिश्रा ने पांच हजार रु पये रंगदारी मांगी थी। जिसकी तहरीर राहुल पाण्डेय ने पुलिस को दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव हमराहियों के साथ वांक्षित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जंघई रेलवे क्रासिंग पर पहंुचे थे। इसी दौरान जंघई चौकी इंचार्ज हरिनारायण पटेल कांस्टेबल अंगद बाबू के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरवा के राहुल पाण्डेय से रंगदारी मांगने वाला अपराधी प्रवीण मिश्रा अमाई गाँव के समीप ब्राह्मबाबा मन्दिर के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस अमाई गाँव पहंुच गयी तो पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी मे उसके पास से एक तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वह मुम्बई भागने की फिराक मंे था। पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा के खिलाफ जौनपुर व प्रयागराज जिले के विभिन्न थानों मे 10 मुकदमा दर्ज है। वह मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hI9dMb
from NayaSabera.com
0 Comments