नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय द्वारा गुलाबी देवी महाविद्यालय में'' सशक्त महिला एवं भविष्य का भारत'' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमेें ज्योति यादव, अनुराधा यादव, स्वाति वि·ाकर्मा, रोहित, अभिनव, एकता, उज्जवला वि·ाकर्मा, नेहा, नाजिया बानो, रेशमा, पूनम यादव आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्राएं तभी सशक्त होंगी जब वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए आवश्यक है कि वो रोजगार परक शिक्षा लें। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बहुत सारे रोजगारपरक कोर्स चलाए जा रहे हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नरेश यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ अन्नू त्यागी, डॉ नीलू मौर्य, डॉ सीमा यादव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kIWbjd
from NayaSabera.com
0 Comments