नया सबेरा नेटवर्क
इंदौर । प्रदेश में भूमाफियाओं को लेकर छिड़े अभियान में सोमवार सुबह प्रशासन ने एंटी माफिया के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। इसमें मरीमाता पर दो मंजिला बार को कुछ ही मिनटों में ढाह दिया गया। वहीं, पिपल्याराव इलाके में कालोनाईजर की तरफ से शासकीय मंदिर की जमीन पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया था। यहां भी सुबह कारवाई करते हुए अवैध निर्माण तोडे़ गए।
एडीएम पवन जैन ने बताया की मुक्त की गई जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए है। जिसे भूमाफिओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था। इस प्रकरण में भंवरकुआं थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से मरीमाता चौराहे पर स्थित सपना बार पर कारवाई की गई। दो मंजिला बनी इस बार को सुबह पोकलेन की मदद से ढाह दिया है। यहां दो पोकलेन मशीन सहित निगम ने अन्य वाहन लगाए थे।
होटल विकास उर्फ गोलू बरेडिया की बताई जा रही है। होटल तोड़ने के लिए रात में ही पुलिस को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सुबह से अमला लगाकर यहां कारवाई की गई।
नगर निगम के अधिकारियों ने दूसरी कार्रवाई पिपल्याराव के गणेश धाम में की। यहां श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर कालोनाईजर लालू नागर, राधेश्याम कुमावत, मिथुन सोलंकी ने अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेचे थे। शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। यहां मंदिर की जमीन पर लगभग 7 निर्माणों को बनाया गया था। जिस पर एक हॉस्टल पर कारवाई की गई है। बचे घरों को अल्टीमेटम दे दिया गया है।
दो साल से निवास कर रही छाया मंडलोई ने बताया कि दिन रात मेहनत करके हमने मकान बनाया है। हमें पता नहीं था कि ये सरकारी जमीन है। हमें हमारी हक का पैसा मिल जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ui1IAL
from NayaSabera.com
0 Comments