नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण का गृह प्रवेश एवं आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 23 हजार 940 लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया गया था। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3 हजार 17 लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, लेखा सहायक सुरेश अस्थाना, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WNoO5H
from NayaSabera.com
0 Comments