- ऋतिक सैनी को मिला मैन ऑफ द मैच
जौनपुर। जनपद के मोहम्मद हसन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने वाराणसी के शिवपुर स्थित सीडी क्रिकेट एकेडमी में हो रहे किक्रेट प्रतियोगिता में मृत्युंजय त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी (एमटीसीए) वाराणसी को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनायी। जानकारी के अनुसार जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमटीसीए वाराणसी की टीम 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें जौनपुर के धीरेन्द्र यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं ऋतिक सेठ, शिवम यादव व अभिषेक यादव ने दो-दो विकेट लिया। वहीं कुन्दन साहू के हाथ एक विकेट लगा। इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जौनपुर की टीम ने पांच विकेट शेष रहते 18 ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। जिसमें ऋतिक सैनी ने 9 चौके व 2 छक्के की मदद से 54 बॉल पर सर्वाधिक 64 रन नाबाद बनाया। दिव्यांशू यादव ने 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 34 बॉल पर 30 रन एवं धीरेन्द्र यादव 15 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच ऋतिक सैनी को मिला। टीम को फाइनल में पहुंचने पर कोच गुलाब निषाद, किरमानी सर, पंकज घंटी, संकेत यादव आदि ने बधाई दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BNQYws
from NayaSabera.com
0 Comments