- कई लोगों ने ग्रहण किया सदस्यता
जौनपुर। नगर के तारापुर स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव रामआसरे विश्वकर्मा की उपस्थिति में सपा छोड़कर आये नागेन्द्र कुमार यादव पंधारी ने रालोद की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी की रीति-नीति एवं पूर्व में किये गये कार्यों को बतायें। आने वाले 2022 के चुनाव के लिये बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल कर मजबूती से खड़े हों जिससे आने वाले चुनाव में दमदारी से भाग लें। सदस्यता ग्रहण करने वालों में आनन्द यादव, विशाल कन्नौजिया, शामिर यादव, जिलाजीत यादव, अमित कुमार यादव, अंकित यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, आकाश यादव, पंकज यादव, सचिन शुक्ला, श्याम कुमार गौड़, रोहित यादव, सचिन यादव, संदीप कुमार, राकेश विश्वकर्मा, सुशीला यादव आदि रहे। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. एसए रिजवी, महेंद्र विश्वकर्मा, जिला महासचिव प्रदीप तिवारी, जिला सचिव शमशेर अली, दानिश, विनय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ निसार अहमद, मीडिया प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, बांकेलाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tjUmfj
from NayaSabera.com
0 Comments