नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 105 शिक्षकों के साथ राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डा. विभा शुक्ल को शासन द्वारा प्राप्त पगड़ी एवं अंगवस्त्रम देकर नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने सम्मानित किया। नोडल अधिकारी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना अपने आप में बड़ा ही पावन कार्य होता है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से कोरोना के कारण अभूतपूर्व स्थिति से जूझ रहे हैं। बच्चों के स्कूल लम्बे समय से बंद थे जिसके कारण बच्चों के मन में क्लास के प्रति अरुचि की स्थिति आ जाती है जिसमें शिक्षकों का कार्य और बढ़ जाता है। शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि शिक्षक ही एक अच्छे समाज की नींव डालते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोग इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जनपद का नाम रोशन करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट योगदान को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुशील उपाध्याय तथा मिशन शक्ति अवार्डी प्रीति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव एवं समस्त एसआरजी, एआरपी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जय कुमार, सुनील कुमार, राजीव यादव, शशांक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, एआरपी राजू, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BJmyva
from NayaSabera.com
0 Comments