नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर. आजमगढ़ में जिला मुख्यालय से सवारी लेकर वाराणसी जा रही रोडवेज की एक बस में सोमवार को जिले के बजरंगनगर के पास अचानक आग लग गई। चालक की तत्परता से बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। इसके बाद चालक ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। दूसरी बस से सभी यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। आजमगढ़ रोडवेज से एक बस यात्रियों को लादकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। बस में कुल 32 यात्री सवार थे। बस जिले के बजरंगनगर बाजार के पास पहुंची थी कि अचानक शार्ट—सर्किट के चलते इंजन में आग लग गई। पूरे बस में धुआं भर गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक अंमित पांडेय ने तत्परता दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। इसके बाद सभी यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाल दिया। पानी आदि डाल कर बस के इंजन में लगी आग बुझाई गई। इसके पश्चात चालक व परिचालक ने दूसरी बस से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kYUJbv
from NayaSabera.com
0 Comments