नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सद्दोपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अनुज कुमार गौतम की गुरुग्राम में बीते 03 अगस्त को पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिस घटना को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं दी जाए। इसके बाद रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह व सचिव नागरिक प्रताप सिंह मृतक युवक के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि पीड़ित परिवार को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया जाए। पूर्व प्रधान शिव श्याम सिंह ने बताया कि मृतक परिवार की गरीबी को देखते हुए सुनीता देवी को पेंशन स्वीकृत करा दी गई है। आवास के लिये भी सुनीता देवी का नाम वरीयता के आधार पर भेजा गया है। परिवार में अंत्योदय कार्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड, शौचालय तथा सुनीता देवी के नाम जॉब कार्ड भी पाया गया। पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुनते हुए नलकूप तथा 100 मीटर मार्ग के निर्माण का तत्काल निर्देश ग्राम प्रधान को दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VEmayB
from NayaSabera.com
0 Comments