नया सबेरा नेटवर्क
कबीरूद्दीपुर में हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां कवियों, शायरों, विद्वतजनों ने कविता, शायरी, कहानी व चुटकुलों के माध्यम से पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर आ रही गिरावट पर जमकर प्रहार किया। व्यंगों के माध्यम से देश व समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी हमला बोला गया। डा. पीसी विश्वकर्मा प्रेम जौनपुरी ने आदमी को चाहिए कि वो हौसला पैदा करे, मौत के आने का रास्ता देखा करे, सुनाकर खूब वाहवाही लूटी तो अनिल उपाध्याय ने पारिवारिक रिश्तों में आई गिरावट पर अपनी रचना सुनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आयोजक पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि साहित्य व साहित्यकारों ने सदैव देश व समाज को दिशा देने का काम किया है तथा स्वस्थ सामाजिक परिवेश के निर्माण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है। इस अवसर पर नगर पालिका जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, अवकाशप्राप्त प्राचार्य डा. देवरूप तिवारी, विक्रमादित्य मिश्र, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, नीरज मिश्रा, गुलाब राय, राकेश यादव, अवधेश यादव, दिनेश यादव फौजी, धर्मेद्र यादव, महेश्वरी श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gGECxW
from NayaSabera.com
0 Comments