नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव के पास जौनपुर-औड़िहार रेलवे ट्रैक पर सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पास के खेत में ही काम कर रहे कुछ लोग जब दौड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुचे तो एक वृद्ध महिला का कटा शव देखे। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान ने जफराबाद थाने की पुलिस को सूचना देकर मृतका की शिनाख्त में जुट गए। लगभग एक घण्टे में उक्त कटी वृद्ध महिला की शिनाख्त गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव के सहोदरा देवी पत्नी स्व. रामबली के रूप में हुई। स्वजनों के अनुसार उक्त वृद्ध महिला को कान से कम सुनाई देता था और इस समय वह अपने घर पर अकेली ही रह रही थी। उसके बच्चे रोजी रोजगार के चक्कर में परदेश रहते है। वृद्ध महिला की मौत की सूचना पर जफराबाद थाने के उपनिरीक्षक राजेश मिश्र पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जफराबाद थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त महिला कान से कम सुनती थी। हो सकता है कि रेलवे ट्रैक की तरफ गयी हुई हो और ट्रेन की आवाज न सुनाई दी हो। हालांकि वृद्ध महिला की मौत से गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WB3pg5
from NayaSabera.com
0 Comments