नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सर सैयद अहमद इंटर कालेज तालीमाबाद सबरहद में जेसीआई संस्कार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। मंडल प्रशिक्षक गुलाम साबिर ने हाई स्कूल व इन्टर के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र प्रभावित हुए पठन पाठन को को भूलकर पुन: पूरी ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई में ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, विषय के प्रति गम्भीरता, लक्ष्य निर्धारण करके आगे बढ़ें। प्रशिक्षक ने छात्रों में ऊर्जा भरने के लिए काफी उदाहरण के साथ कार्यशाला आयोजित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य व संस्था के अध्यक्ष मो. शाहिद नईम ने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंडल समन्वयक एखलाक खान, विशाल जायसवाल, मिजऱ्ा जरियाब बेग, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sMOGKC
from NayaSabera.com
0 Comments