नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरु वार को शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के तहत ''महिलाओं में उद्यमिता का विकास'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्मृति दूसरे व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नूर तलत ने सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन मिशन शक्ति प्रभारी प्रो. रमेश चंद्र ने छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. मोती चंद यादव, प्रो. संजय वर्मा, डॉ. आनंद कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. पूजा गुप्ता, प्रो. शिवाजी सिंह, डॉ. अमृता बरनवाल, ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रमौली मिश्रा, शिखा त्रिगुणायत आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Y3XErP
from NayaSabera.com
0 Comments