नया सबेरा नेटवर्क
आप की जिला कार्यकारिणी घोषित
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जनपद के आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी को मनोनीत किया गया है। जिसमें सूर्य नारायण सिंह मुन्ना को जिला अध्यक्ष, विनोद कुमार प्रजापति को महासचिव व डॉ दिवाकर मौर्य को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है अन्य 16 कार्यकारिणी सदस्य हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में मोहम्मद ग़ालिब, मोहम्मद रिजवान, आलोक राजभर, बबलू गुत्ता, राजेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव, ठाकुर प्रसाद राय, अजय यादव, मनीष केसरी, मोहम्मद शमीम, डॉक्टर बी पी सिंह यादव, प्रेमचंद गौतम, रामसूरत पटेल, त्रिलोकी नाथ मिश्रा व दशर््ान गौतम है। मनोनीत जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी ने हम पर वि·ाास कर के जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए सभी साथियों के सहयोग से आम आदमी पार्टी की विचारधारा को गांव - गांव, घर - घर व जन-जन पहुंचाएंगे और कई भ्रष्टाचारों में लिप्त वर्तमान भाजपा सरकार को जनसहयोग से 2022 के चुनाव में सत्ता से दूर करेंगे। महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है की हम जनपद के हर विधानसभा में कम से कम 25000 सदस्यता ग्रहण करा कर, आम आदमी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ेंगे। जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास बहुत धन नहीं है फिर भी जनमानस जिस तरह से तन मन धन से आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए खड़ा है मैं वि·ाास दिलाता हूं कि हम और हमारे साथी घर-घर जाकर चंदा मांग कर पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई धन के अभाव में अवरु द्ध नहीं होने देगें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BbC6Yr
from NayaSabera.com
0 Comments